“तेजस एक्सप्रेस” भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन

“तेजस एक्सप्रेस” भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 22 मई 2017 को देश की सबसे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हाई स्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नई प्रीमियम ट्रेन मुंबई से गोवा के करमाली के बीच हफ्ते में पांच दिन चलेगी। मानसून के मौसम में यह सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही चलेगी।

तेजस ट्रेन के 20 कोचों में टी-कॉफी वेंडिंग मशीनों के अलावा हर सीट पर एलसीडी स्क्रीन और वाई-फाई की सुविधा है। ये देश की पहली ट्रेन है, जिसके सभी कोच में ऑटोमैटिक डोर क्लोजिंग के साथ ही सुरक्षित गैंगवेज (डिब्बों के बीच के कॉरिडोर्स) हैं।
क्या है खास?
1.तेजस एक सेमी हाईस्पीड लक्जरी ट्रेन है यह 200 किलोमीटर की रफ्तार तक दौड सकती हैफिलहाल यह ट्रेन केवल 160 किमी की रफ्तार से ही चलेगी|
2.तेजस ट्रेन के डिव्वों को कपूरथला कोच फैक्ट्री (Kapurthala coach factory) में बनाया गया है इस ट्रेन में विमान जैसी सभी सुविधाओं को प्रदान करने का प्रयास किया गया है इसकी सभी सीटें खास लेदर की बनीं हैं|
3.इस ट्रेन की हर सीट के पीछे टचस्क्रीन कंट्रोल वाले एलईडी टीवी लगी है, साथ ही वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है|
4.इस ट्रेन के दरवाजे मेट्रो ट्रेन की तरह स्लाइडिंग होंगे और उसका कंट्रोल गार्ड के हाथ में होगा|
5.तेजस में और भी सुविधायें जैसे – यात्रीयों को पढने के पत्र-पत्रिकाऐं, बायो वैक्यूम टायलेट, सीसीटीवी, कॉल बेल, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड व जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफारमेशन डिस्प्ले सिस्टम उपलब्ध हैं इस ट्रेन में ब्रेल लिपि का भी इस्तेमाल किया गया है यानि जो लोग देख नहीं सकते वे लोग भी इस ट्रेन की सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्रातील काही प्रमुख डोंगर व टेकडया

महाराष्ट्रातील तलाव व सरोवरे

महाराष्ट्राची प्राकृतिक रचना व महाराष्ट्रातील पठारांची निर्मिती