अक्सर परीक्षाओं में पूछे गये अनुपात और समानुपात के प्रश्न - question of Ratio and Proportion asked in the examinations in Hindi

सवाल - 1
एक कॉलेज में ललित कला, वाणिज्य, और विज्ञान में विद्यार्थीयों की संख्या 3:5:8 है यदि विद्यार्थीयों की संख्या विषयों में क्रमश: 20%, 40%, और 25% बढा दी जाय तो इन विषयों में विद्यार्थीयाें की संख्या का अनुपात क्या होगा - (BANK PO 2008)



सवाल - 2
एक कॉलेज कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों का अनुपात 3 : 5 है जब 21 नये कर्मचारी और आ जाते हैं तो अनुपात
3 : 8 हो जाता है कंपनी में कितने मैनेजर है (BANK CLERK 2007)
हल -

सवाल - 3
दूध और पानी के मिश्रण का अनुपात क्रमश: 7 : 5 है मिश्रण में जब 15 लीटर पानी और मिला दिया जाता है ताे उनका अनुपात क्रमश: 7 : 8 हो जाता है नये मिश्रण में पानी की कुल मात्रा है - (SSC CPO 2007)
हल - माना कि मिश्रण में दूध और पानी की मात्रा क्रमश: 7x और 5x लीटर है

सवाल - 4
किसी बॉक्स में केवल 1 रूपया तथा 50 पैसे वाले कुल मिलाकर 210 सिक्के हैं उनके क्रमानुसार मानों का अनुपात 13 : 11 है 1 रूपये वाले सिक्कों का अनुपात क्या है (SSC CGL 2008)


सवाल - 5
दो संख्याएं 2 : 3 के अनुपात में है और उनका गुणनफल 96 है उन संख्याओं का योगफल है
हल - माना कि संख्याएं 2x और 3x हैं

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्रातील काही प्रमुख डोंगर व टेकडया

महाराष्ट्रातील तलाव व सरोवरे

महाराष्ट्राची प्राकृतिक रचना व महाराष्ट्रातील पठारांची निर्मिती