महत्वपुर्ण. सवाल. जवाब जो परीक्षा में  पछे जाएंगे Important Questions

महत्वपुर्ण. सवाल. जवाब जो परीक्षा में  पछे जाएंगे
1. वह रेडियो स्टेशन जिसे ढाका में आयोजित किये गये 'एबीयू मीडिया समिट ऑन क्लाइमेट चेंज' में पुरस्कृत किया गया - ऑल इंडिया रेडियो भोपाल
2. भारत का वह शहर जहां अफ्रीका विकास बैंक की वार्षिक बैठक का उद्घाटन किया जा रहा है तथा इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी भाग लेंगे – गांधीनगर
3.ब्रिटेन का शहर जहां एक संगीत कार्यक्रम के दौरान आत्मघाती बम धमाके के दौरान 20 से अधिक लोगों की मौत हो गयी – मैनचेस्टर
4. डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में सऊदी अरब की अधिकारिक यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस देश को अलग-थलग करने की अपील की – ईरान
5. डिजिटल इंडिया अभियान के तहत कोंकण रेलवे द्वारा इतने स्टेशनों को वाईफाई सुविधा से लैस किया गया – 28
6. श्रीनगर में आयोजित बैठक में जीएसटी परिषद ने वस्तु एवं सेवाकर हेतु जितने स्तरीय टैक्स स्लैब निर्धारित किए- 4
7. 23 मई 2017 को पेमेंट बैंक का शुभारम्भ किया गया, यह बैंक जिस ऑनलाइन मोबाइल वॉलेट कम्पनी द्वारा आरम्भ की गयी - पेटीएम
8.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जिस पोर्ट ट्रस्ट पर 996 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया- कांडला
9. टाटा संस ने जिसको समूह का सीएफओ नियुक्त किया- सौरभ अग्रवाल
10. सात लोगों की हत्या के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जिस राज्य सरकार को नोटिस जारी किया- झारखंड
11. आर वैशाली ने एशियाई महाद्वीपीय ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप 2017 में जो पदक जीता है-
स्वर्ण पदक
12. भारत के खिलाड़ी हरिंदर पाल संधू ने एक हफ्ते में दूसरी बार एक और पीएसए खिताब जीत लिया है. पीएसए ख़िताब किस खेल से सम्बन्धित है-
स्क्वैश
13. जिस देश की महिला टेनिस खिलाड़ी इलिना स्वितोलिना ने इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है- यूक्रेन
14. जापान को पीछे छोड़ कर किस देश ने विश्व में दुसरा सबसे बड़ा स्टेनलेस स्टील उत्पादक देश बन गया है- भारत
15. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2016 में आपदाओं और पहचान एवं जातीयता से संबद्ध संघर्षों के चलते करीब जितने लाख लोग आंतरिक तौर पर विस्थापित हुए- 28 लाख

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्रातील काही प्रमुख डोंगर व टेकडया

महाराष्ट्रातील तलाव व सरोवरे

महाराष्ट्राची प्राकृतिक रचना व महाराष्ट्रातील पठारांची निर्मिती