महानदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Mahanadi

महानदी (Mahanadi) मध्य भारत में बहने वाली सबसेे बडी नदी है इस नदी का पुराना नाम चित्रोत्पला था आइये जानते हैं महानदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Mahanadi
महानदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Mahanadi
1. महानदी का उद्गम स्थल छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
राज्य के रायपुर के समीप धतरी जिले में स्थित सिहावा नामक पर्वत से है
2. इस नदी की लम्बाई 885 किमी है
3. इस नदी पर रुद्री, गंगरेल तथा हीराकुंड प्रमुख बॉध हैं
4. इस नदी को 'उड़ीसा का शोक' भी कहा जाता है
5. महानदी को 'छत्तीसगढ़ राज्य की गंगा' भी कही जाती है
6. इस नदी की सहायक नदीयॉ शिवनाथ, पैरी, सोंढुर, हसदेव, अरपा आदि हैं
7. इस नदी के तट पर जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का भव्य मंदिर स्थित है
8. पुराने समय में इस नदी का जल मार्ग ही आयात-निर्यात का अहम रास्ता हुआ करता था

9.इस नदी के तट पर मुख्य शहर धमतरी , आरंग ,
सिरपुर ,शिवरीनारायण , चन्द्रपुर, संबलपुर,
कटक , चंपारण

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्रातील काही प्रमुख डोंगर व टेकडया

महाराष्ट्रातील तलाव व सरोवरे

महाराष्ट्राची प्राकृतिक रचना व महाराष्ट्रातील पठारांची निर्मिती