Important information about Kosi River कोसी नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -

कोसी नदी

कोसी नदी भारत में बहने वाली प्रमुख नदीयों में से एक है यह नदी गंगा की सहायक नदीयों में से एक है तो आइये जातने हैं कोसी नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Kosi River
कोसी नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Kosi River
1. इस नदी का उद्गम स्थल नेपाल के पहाड़ों से है
2. इस नदी को बिहार का शोक भी कहा जाता है
3. इस नदी की लंबाई लगभग 724 किमी है
4. इस नदी की सहायक नदीयॉ सून कोसी, तामूकोसी, लिक्षु, अरूण कोसी आदि है
5. अवरोधक बॉध इस नदी पर बना प्रमुख बॉध है
6. भीमनगर के निकट यह भारतीय सीमा में दाख़िल होती है। इसके बाद दक्षिण की ओर 260 किमी चलकर कुरसेला के पास गंगा में मिल जाती है।

कोसी बाँध
कोसी नदी पर सन 1958 एवं 1962 के बीच एक बाँध बनाया गया। यह बाँध भारत-नेपाल सीमा के पास नेपाल में स्थित है। इसमें पानी के बहाव के नियंत्रण के लिये 52 द्वार बने हैं जिन्हें नियंत्रित करने का कार्य भारत के अधिकारी करते हैं। इस बाँध के थोड़ा आगे (नीचे) भारतीय सीमा में भारत ने तटबन्ध बनाये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्रातील काही प्रमुख डोंगर व टेकडया

महाराष्ट्रातील तलाव व सरोवरे

महाराष्ट्राची प्राकृतिक रचना व महाराष्ट्रातील पठारांची निर्मिती