Easy trick to solve the question of the percentage in Hindi - प्रतिशत के सवाल हल करने की आसान ट्रिक

प्रतिशत किसी भिन्न या किसी संख्या के भाग को व्यक्त करने का एक तरीका है प्रतिशत का अर्थ है प्रति सौ या प्रति सैकड़ा(%=1/100)एक सौ में एक
Example - 1
यदि किसी शहर की जनसंख्या 6000 से 6500 हो जाती है तो शहर की जनसंख्या कितने प्रतिशत बढी है
हल -

Example - 2

दो उम्मीदवारों को एक चुनाब में भाग लिया पहले उम्मीदवार को 41% मत प्राप्त हुए तथा वह दूसरे उम्मीदवार से 2412 मतों से चुनाव हार जाता है बताये कि कुल मतों की संख्या क्या थी
हल -

Example - 3
यदि 8 लीटर चीनी के घोल को जिसमें 5% चीनी है खौलाने पर 2 लीटर पानी वाष्पीकृत हो जाता है तो वचे हुएे घोल में चीनी की प्रतिशत ज्ञात करो
हल -
चीनी घोल से वाष्पीकृत नहीं हो सकता है इसलिए चीनी की माञा 8 लीटर मूल घोल में

Example- 4
यदि किसी वस्तु के मूल्य में 25% वढ जाती है तो कोई व्यक्ति उसकी खपत में कितने प्रतिशत कमी करे ताकि उसका खर्च पूर्ववत रहे
हल -

5 अगर वस्तु के मूल्य में कमी हो तो

Example - 5
यदि किसी वस्तु के मुल्य को पहले 20% बढा दिया जाता है फिर उसके मूल्य में 20% कमी कर दी जाती है तो तब मूल्य में कमी क्या होगी
हल -

Example - 5
यदि किसी शहर की जनसंख्या 8000 है पहले वर्ष में यह 10% वढती है और दूसरे वर्ष में यह 20% घटती है 2 वर्ष के अंत में इस शहर की जनसंख्या कितनी है
हल -

Example - 6
यदि किसी शहर की जनसंख्या 15625 है और वह 4% की दर से वढ रही है तो 3 वर्ष पूर्व शहर की जनसंख्या क्या होगी
हल -

Example - 7
एक दुकानदार अपनी वस्तुओं की कीमत मूल कीमत में 20% वढाकर लिखता है और ग्रहाक को 10% की छूट देता है तो दुकानदार को कितना लाभ या हानि हुई
हल -

Example - 8
नमक और पानी के एक घोल में नमक का भार 15% है जब इस घोल को गर्म किया जाता है तो इस घोल का 30 किलोग्राम पानी वाष्पीक्रत हो जाता है एवं अब घोल में 20% नमक है नमक की मूल माञा ज्ञात करें
हल -

Example - 9
चीनी के कीमत में 10% की कमी हो जाने पर एक व्यक्ति ने 270 रूपये में एक किलोग्राम चीनी ज्यादा खरीद लेता है चीनी की मूल कीमत प्रति किलोग्राम कितनी थी
हल -

अगर वर्तमान मूल्य पूछा जाये तो


Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्रातील काही प्रमुख डोंगर व टेकडया

महाराष्ट्रातील तलाव व सरोवरे

महाराष्ट्राची प्राकृतिक रचना व महाराष्ट्रातील पठारांची निर्मिती