Facts about Jhelum River in Hindi - झेलम नदी के बारे में तथ्य

झेलम नदी (Jhelum Nadi) उत्तरी भारत में बहने वाली एक नदी है इस नदी का वैदिक कालीन नाम 'वितस्ता' था आइये जानते हैं झेलम नदी के बारे में और अधिक जानकारी -
Facts and Information about Jhelum River, Jhelum river in Hindi, Jhelum, river, India and Pakistan, Facts about Jhelum River in Hindi - झेलम नदी के बारे में तथ्य
1. झेलम नदी का उद्गम स्थल कश्मीर में शेषनाग झील से है
2. झेेलम नदी जम्मू-कश्मीर में वुलर झील से मिलकर पिण्डदानखान तथा बेहरा से होकर गुजरती है
3. झेलम नदी का वास्तविक नाम वितस्ता है
4. झेलम नगर के नाम पर इस नदी का नाम झेलम पडा था
5. इस नदी की लंबाई 725 किमी है
6. इस नदी का अंत त्रिमू के निकट चिनाब नदी में हैं
7. इस नदी की सहायक नदीयां किशनगंगा लिदार, करवेेस, पुॅछ हैं
8. इस नदी के किनारे बसे नगर श्रीनगर है

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्रातील काही प्रमुख डोंगर व टेकडया

महाराष्ट्रातील तलाव व सरोवरे

महाराष्ट्राची प्राकृतिक रचना व महाराष्ट्रातील पठारांची निर्मिती