sindhu river information in hindi -

sindhu river information in hindi -
1. सिन्ध नदी (Indus river) का उद्गम स्थल तिब्बत में मानसरोवर के निकट 5180 किमी की ऊॅचाई से है
2. यहां से यह नदी तिब्बत और कश्मीर के बीच बहती है
3. सिन्ध नदी (Indus river) लंबाई लगभग कुल 2880 है
4. सिन्ध नदी (Indus river) भारत में 1114 किमी है
5. इस नदी का अंत करची के निकट अरब सागर में है
6. सिन्धु नदी (sindhu nadi) पकिस्तान की सबसे बडी नदी है
7. इस नदी की सहायक नदीयां सतलज, व्यास, रावी, चिनाब, झेलम, सिंगी, जास्कर, गरवंग आदि हैं
8. इस नदी के किनारे बसे नगर सखूर, हैदराबाद, डेरागाजीखान, सभी पाकिस्तान में हैं
9. यह नदी लद्दाख, वालटेस्टोन एवं पाकिस्तान से होकर बहती हैै
10. इस नदी के किनारे बसे प्रमुुख शहर सखूर, हैदराबाद, इेरागाजीखान, इेराइस्माइलखान, है
11. जो शहर सिंध नदी के किनारे बसेे हैं वे सभी शहर पाकिस्तान (Pakistan) में हैं
12. झेलम , चिनाव, रावी , व्यास एवं सतलुज सिंध नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ हैं। इनके अतिरिक्त
गिलगिट , काबुल , स्वात , कुर्रम , टोची , गोमल ,
संगर आदि अन्य सहायक नदियाँ हैं।

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्रातील काही प्रमुख डोंगर व टेकडया

महाराष्ट्रातील तलाव व सरोवरे

महाराष्ट्राची प्राकृतिक रचना व महाराष्ट्रातील पठारांची निर्मिती