सतलज नदी के बारे और भी रोचक बातें Interesting things about the Sutlej River

सतलुज नदी (Sutlej River) हर मौसम में बहने वाली जो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान से भी बहकर निकलती है, आईये जानते हैं,
Amazing Facts and Information about Sutlej River - सतलुज नदी के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
1. सतलज उत्तरी भारत में बहने वाली एक सदानीरा नदी है यानि इसमें हम मौसम में पानी रहता है
2. सतलुज नदी का उद्गम स्थल मानसरोवर झील के निकट 4555 मीटर की उॅचाई से रक्षसताल से है
3. इस नदी की कुल लंबाइ 1500 किमी है
4. यह नदी भारत मेंं 1050 किमी की लंंबाई में बहती है
5. यह नदी तिब्बत, कुल्लू घाटी, शिवालिक पर्वतमाल, पुजाब के मैदानी भाग सेे होकर गुजरती हैै
6. इस नदी की सहायक नदियांं सिप्ती, बासपा हैं
7. इस नदी केे किनारे बसे नगर बहावलपुर, लुधियाना, फिरोजपुर हैंं
8. इस नदी पर बने बॉध भाखडा-नॉगल बॉॉध, नाथपा झाकरी बॉध, और कोल बॉध हैंं
9. सतलुज नदी की लंबाई पंजाब (Punjab) में बहने वाली पॉच नदीयाें में सबसे अधिक है
10. पंजाब की समृद्धि के पीछे सतलुज का भी योगदान है
11. हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा में सतलुज पर बांध बनाया गया है। बांध के पीछे एक विशाल जलाशय का निर्माण किया गया है, जो गोविंद सागर जलाशय कहलाता है।

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्रातील काही प्रमुख डोंगर व टेकडया

महाराष्ट्रातील तलाव व सरोवरे

महाराष्ट्राची प्राकृतिक रचना व महाराष्ट्रातील पठारांची निर्मिती