Brief Information of Chhattisgarh in Hindi - छत्तीसगढ़ एक नजर में
Brief Information of Chhattisgarh in Hindi - छत्तीसगढ़ एक नजर में
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भारत (India) का एक राज्य है छत्तीसगढ़ के उत्तर में उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का शहडोल संभाग, उत्तर-पूर्व में उड़ीसा (Orissa) और झारखंड (Jharkhand), दक्षिण में तेलंगाना और पश्चिम में महाराष्ट्र राज्य स्थित हैं आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ के बारे में अधिक जानाकरी -
छत्तीसगढ़ एक नजर में -Brief Information of Chhattisgarh in Hindi
1. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ था
2. छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर है
3. इस राज्य में जिलाें की संख्या 27 है
4. राज्य की राजकीय भाषा छत्तीसगढी और हिन्दी है
5. खनिज राजस्व की दृष्टि से देश का दूसरा बडा राज्य है
6. धान की फसल भरपूर होने के कारण राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है
7. कच्चे टिन का उत्पादन करने वाला देश का एक मात्र राज्य है
8. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 राज्यसभा की 5 और विधानसभा की 90 सीटें है
9. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट विलासपुर में स्थित है
10. राज्य में सडकों की कुल लंबाई 34930 किमी है
11. राज्य का राजकीय पक्षी पहाडी मैना है
12. राज्य का राजकीय पशु जंगली भैसा है
13. राज्य के बडे शहर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, भिलाई, राजनंदगांव है
14. राज्य की प्रमुख फसलें चावल, मक्का, गेहॅू, मुॅगफली, दालें, आदि हैं
15. छत्तीसगढ़ में विश्व का सबसे अधिक किंबरलाइट भंडार है
Comments
Post a Comment