Brief Information of Jammu and Kashmir in Hindi - जम्मू और कश्मीर एक नजर में

Brief Information of Jammu and Kashmir in Hindi - जम्मू और कश्मीर एक नजर में

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) भारत का सबसे उत्तर में स्थित राज्य है पाकिस्तान (Pakistan) इसके उत्तरी इलाके या तथाकथित "आज़ाद कश्मीर" के हिस्सों पर क़ाबिज़ है जबकि चीन ने अक्साई चिन पर कब्ज़ा किया हुआ है आइये जानते है जम्मू और कश्मीर राज्य के बारे में अधिक जानकारी -
Brief Information of Jammu and Kashmir in Hindi - जम्मू और कश्मीर एक नजर में
1. जम्मू और कश्मीर राज्य की स्थापना 26 अक्टूबर 1947 में हुई थी
2. जम्मू और कश्मीर की राजधानी ग्रीष्म काल में श्रीनगर और शीतकाल में जम्मू होती है
3. पहाडी क्षेत्र होने के कारण यहॉ का तापमान वर्ष भर ठण्ड रहता है
4. कश्मीर का अधिकांश भाग चिनाब, झेलम, तथा सिन्धु नदी की घाटियों में स्थित है
5. कश्मीर की वुलर झील भारतवर्ष में मीठे पानी की सबसे बडी झील है
6. इस राज्य में सबसे ज्यादा मछलीयां वुलर झील में पायी जाती है
7. राज्य अपनी सुन्दरता के कारण नंदनवन कहलाता है
8. श्री नगर का प्रमुख उघोग कश्मीरी शाल की बुनाई है जो बाबर के समय से चली आ रही है
9. मई से अक्टूबर महीने में जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट श्रीनगर में होता है तथा नवम्बर से अप्रैल माह के लिए जम्मू स्थानान्तरित कर दिया जाता है
10. इस राज्य में जिलों की संख्या 22 है
11. इस राज्य की राजकीय भाषा उर्दू है
12. इस राज्य का क्षेत्रफल 222236 है
13. इस राज्य की प्रमुख नदीयां झेलम, चेनाब, सिन्धु हैं
14. इस राज्य के सबसे बडे शहर गुलमर्ग, कारगिल, पहलगाम, लेह, लदृाक, श्रीनगर हैं
15. इस राज्य का राजकीय पशु हंगुल है
16. इस राज्य का राजकीय पक्षी काले गर्दन वाला सारस है
17. इस राज्य का राजकीय पेड चिनार है
18. इस राज्य का राजकीय फूल कमल है
19. यहॉ की प्रमुख फसलें धान, गेहूॅ, मक्का, जौ, बाजरा, ज्वार आदि है
20. भारतीय संविधान की धारा 370 के अन्तर्गत जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष संवैधानिक प्रावधान दिये गये है
21. इस राज्य में राज्यसभा की 4 और लोकसभा की 6 सीटें है

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्रातील काही प्रमुख डोंगर व टेकडया

महाराष्ट्रातील तलाव व सरोवरे

महाराष्ट्राची प्राकृतिक रचना व महाराष्ट्रातील पठारांची निर्मिती