Brief Information of Rajasthan in Hindi - राजस्थान एक नजर मेें

Brief Information of Rajasthan in Hindi - राजस्थान एक नजर मेें

राजस्थान (Rajasthan) भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है। इसके पश्चिम में पाकिस्तान (Pakistan), दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है आइये जानते हैं राजस्थान के बारे में अधिक जानकारी -
राजस्थान एक नजर मेें -Brief Information of Rajasthan in Hindi
1. राजस्थान की स्थापना 1 नबम्वर 1956 को हुई थी
2. यहॉ की राजधानी जयपुर है
3. राजस्थान का क्षेञफल 342239 किमी है
4. यहॉ की राजकीय भाषा हिंदी और राजस्थानी है
5. राजस्थान में जिलों की संख्या 33 है
6. यहॉ की राजकीय पशु चिंकारा है
7. यहॉ की राजकीय पक्षी इंडियन बस्टर्ड है
8. यहॉ की राजकीय फूल रोहिरा है
9. यहॉ की राजकीय पेड खेजरी है
10. यहॉ के सबसे बडे शहर अजमेर, अलवर, भरतपुर, जयपुर हैं
11. यहॉ की प्रमुख गेहूं, बाजरा, जवार, मक्का, जौ, चावल, दालें, सरसाें, मूंगफली, तिल, अलसी, कपास, आदि हैं
12. यहॉ की प्रमुख नदियां व्यास, चंबल, बनास, और लुनी हैं
13. राजस्थान में सडकों की कुुल की लंबाई 186806 किमी हैं
14. राजस्थान देश का सबसे बडा तीसरा नमक उत्पादक क्षेञ है
15. जनसंख्या की नजर से राजस्थान भारत का 8 वां राज्य है
16. राजस्थान में लोकसभा की 25 और राज्यसभा 10 सीटें हैं
17. राजस्थान मुख्यत: एक कृषि व पशुपालन प्रधान राज्य है और अनाज व सब्जियों का निर्यात करता है

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्रातील काही प्रमुख डोंगर व टेकडया

महाराष्ट्रातील तलाव व सरोवरे

महाराष्ट्राची प्राकृतिक रचना व महाराष्ट्रातील पठारांची निर्मिती